Holi :अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश में गुरुवार के दिन होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली के त्यौहार को लेकर गांव से लेकर शहरों के बाजारों में रंग और अबीर का बिकना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब होली को बड़ा ही उल्लास के साथ मनाते हैं।
नगर में अबीर गुलाल व रंगों के साथ विभिन्न प्रकार के रंगों की पिचकारी की दुकानों पर भीड़ लगी है। मिठाई,परचून व कपडे़ की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ सामानों की खरीद करते दिखायी दे रहे हैं। अयोध्या नगर में सजी अबीर गुलाल की दुकानों पर मोदी कट पगड़ी बच्चों की पहली पसंद बनी है।

अयोध्या में बड़ी संख्या में दुकानों और फुटपाथ ऊपर अबीर गुलाल और मिठाइयां सजी हुई है। विभिन्न प्रकार की हर्बल और सिंथेटिक गुलाल बिक रहे हैं और साथ ही साथ बच्चों की पिचकारी अभी बिक रही है।
रंग की दुकानों पर मिसाइल पिचकारी, छोटा भीम पिचकारी, डोरेमोना, टैंक गन, बैग पिचकारी, कलर बम, पाइप में लगे गुब्बारे, मैजिक बैलून, गुलाल वाला सिलिण्डर सजे हैं। बाजार में 20 रुपए से शुरु करके 100 रुपए से लेकर2000 रुपए तक की पिचकारी बेची जा रही है। कार्टून वाली पिचकारी बच्चों की पहली पसंद बन रही है।
होली के पर्व पर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ तो दिख रही है किन्तु मंहगाई के कारण लोग काफी कम सामान खरीद कर किसी प्रकार पर्व निपटाने की कोशिश मे हैं। रंग, अबीर गुलाल की दुकानों पर हर वस्तु पर लगभग 20 प्रतिशत मंहगाई देखी जा रही है। यही हाल परचून की दुकानों पर है वहां भी रिफाइण्ड, डालडा व खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं। इसी प्रकार रेडीमेड कपडे़ पर भी मंहगाई की मार दिखायी दे रही है। यहां भी 20 से 30 प्रतिशत कीमतें बढ़ गयी हैं। नतीजा यह कि लोग कम खरीददारी कर पर्व मनाने की तैयारी में हैं।