उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लगातार सड़कों की लंबाई चौड़ाई बढ़ाई जा रही है और साथ ही साथ टूटी-फूटी सड़कों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। अब स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मेरठ के गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहा तक गढ़ रोड को स्मार्ट रोड बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि पहले चरण में मेरठ शहर के केवल एक सड़क को यह स्मार्ट बनाया जाएगा और यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि ₹420000000 के बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पहले ढाई किलोमीटर की सड़क को स्मार्ट बनाया जाएगा उसके बाद अन्य सड़कों को स्मार्ट बनाने का कार्य किया जाएगा।

पिछले साल नगर निगम ने ईव्ज चौराहा से शंकर आश्रम होते हुए कचहरी के पूर्वी गेट डॉ. आंबेडकर प्रतिमा पार्क तक स्मार्ट रोड बनाने का प्रोजेक्ट बनाया था लेकिन मार्ग की चौड़ाई स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की थीम पर खरी नहीं उतरने के कारण शासन ने इसे निरस्त कर दिया था।

जानिए कैसे दिखेगी यह स्मार्ट सड़क :-

– सुंदर होगी सड़क, बीच में होंगे डिवाइडर
– सड़क के दोनों तरफ होगी ग्रीन बेल्ट
– मार्ग पर लगाए जाएंगे डिजिटल होर्डिंग
– कई स्थानों पर बनेंगे वाई-फाई जोन
– बस स्टाप भी नियमानुसार बनेंगे
– जगह-जगह लगाए जाएंगे वाटर एटीएम
– चौराहों पर फव्वारे और लोगों के बैठने के लिए लगेंगी बेंच
– पैदल यात्रियों के लिए बनाए जाएंगे फुटपाथ