Latest Posts

यूपी के शहर में रहने वाले लोगों को बिजली संकट से मिलेगा निजात,मिलेगी भरपूर मात्रा में बिजली

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। योगी सरकार ने यहां रहने वाले लोगों के लिए बिजली संकट दूर करने का एक बेहतरीन तरीका तैयार किया है। आपको बता दें कि इन लोगों को बिजली संकट से राहत मिलने वाली है।

जिसके तहत जुलाई के आखिरी महीने तक नोएडा के 123 सब स्टेशनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सौ मेगावाट बिजली की आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सकती है।

- Advertisement -

सब स्टेशनों पर यह काम इस महीने के लास्ट तक पूरा करा लिया जाएगा और उम्मीद है कि काम पूरा होने के बाद यहां के लोगों को बिजली संकट से छुटकारा मिल जाएगा और भरपूर बिजली मिलेगी।

दरअसल काफी समय से यहां बिजली की मांग है, जो 130 मेगावाट तक पहुंच चुकी है। वहीं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। बता दें कि क्षेत्र में बिजली की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के क्रम में एनपीसीएल ने नोएडा सेक्टर 123 सब स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बिजली की लाइन डाली थी लेकिन सब स्टेशन का कार्य पूरा न होने के कारण आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी।

ऐसे में बिजली पर लोड अधिक पड़ने लगा। जिसके कारण लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

Latest Posts

Don't Miss