उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।अब उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 1.80 करोड बच्चों को मिड-डे मील भत्ता देगी। प्राइमरी स्कूल के बच्चों को इस योजना के अंतर्गत ₹636 और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को ₹901 दिया जाएगा।
सरकार इस राशि को छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में डायरेक्ट भेज देगी। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सरकार भत्ता की राशि बच्चों को दे रही है। इसके पहले भी सरकार मिड डे मील भत्ता की राशि बच्चों को दे चुकी है। आपको बता दें कि मार्च 2020 के बाद कई बार यह राशि बच्चों को दिया गया है।
छुट्यिों की वजह बचा रह गया था भत्ता-
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी स्कूलों में लगभग 1.80 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों को यूपी सरकार मिड-डे-मील भत्ता देने की तैयारी में है। करोना काल में इन बच्चों को सरकार में डेमिर भत्ता नहीं दे पाई थी जिसके बाद से सरकार एक बार फिर से मिड डे मील बता देने की तैयारी कर रही है।
प्राइमरी छात्रों को 636 रुपए मिलेगा भत्ता
आपको बता दें कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को मिड-डे मील भत्ता के तहत ₹636 दिया जाएगा। माध्यमिक स्कूल के बच्चों को ₹901 में डे मील भत्ता के अंतर्गत दिया जाएगा। यह राशि बच्चों के गार्जियन के अकाउंट में डायरेक्ट भेज दिया जाएगा ताकि इस राशि से बच्चे गुणवत्ता युक्त भोजन कर सके।