मोदी सरकार के द्वारा खेलो इंडिया नीति बनाई गई लेकिन आज तक खेलो इंडिया नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को कोई खास सुविधा नहीं मिली है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेल के लिए एक अलग नीति बनाने वाली है जिससे खिलाड़ियों को लाभ होगा। नई नीति के तहत खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक तक जाने में काफी सहायता मिलेगा क्योंकि योगी सरकार गरीब खिलाड़ियों की आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा मदद करने वाली है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा यह तय किया गया है कि
अब उत्तर प्रदेश के हर मंडल में खेल महाविद्यालय खोला जाएगा। खेल महाविद्यालय खोलने से गरीब खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी और वह अपना सपना आसानी से पूरा कर पाएंगे।
यूपी के हर मंडल में पीपीपी मॉडल पर खेल महाविद्यालय का स्थापना होगा। इन खेल विश्वविद्यालयों में दलित छात्रों का फ्री में एडमिशन लिया जाएगा और उन्हें पढ़ने का मौका दिया जाएगा।
बता दे कि वह तुरंत योगी आदित्यनाथ के समक्ष इस बुधवार के दिन शिक्षा क्षेत्र केकार्य योजना को प्रस्तुत किया गया। सीएम योगी ने आदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रेरित किया जाए और आगे बढ़ने में उनकी आर्थिक और मानसिक रूप से मदद की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश मैं कई केंद्रीय विद्यालय बनाया जाएगा और खिलाड़ी को प्रेरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए कई नई अभियान भी चलाई जाएगी। योगी सरकार ने आदेश दिया है कि उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक के लिए प्रेरित किया जाए।