फिरोजपुर मंडल में सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल बनाया जाएगा। मंडल के बाड़ी ब्राहमण रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग का काम होगा। इसके चलते 6 से 14 सितंबर तक मुरादाबाद से गुजरने वाली चौदह ट्रेनें आठ दिन रद रहेगी। मोरध्वज और जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस क्रमश एक और दो दिन नहीं चलेगी। बेगमपुरा समेत तीन ट्रेनें बीच रास्ते (शार्ट टर्मिनेट) में रद रहेगी। रेलवे के अनुसार शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों को पठानकोट, लुधियाना और अंबाला स्टेशनों से चलाया जाएगा।
सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल के काम से रेल संचालन पर असर पड़ेगा। सबसे ज्यादा श्रीमाता देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन आठ दिन रद रहेगी। वहीं मोरध्वज, कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को एक व दो दिन के लिए रद किया गया है। मुरादाबाद में सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि बाड़ी ब्राहमण स्टेशन पर एनआई-पीएनआई वर्क से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों को वापसी में उन्हीं स्टेशनों से चलाया जाएगा।
ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रद अवधि के दिन
- 14609-10 श्रीमाता वैष्णोदेवी-ऋषिकेश 6 से 14 सितंबर
- 12469-70 कानपुर-जम्मूतवी 7 व 9 और 6 व 8 सितंबर
- 12492-91 जम्मूतवी-बरौनी 9 और 11 सितंबर
- 04141-42 प्रयागराज-ऊधमपुर 9 व 12 और 10 व 13 सितंबर
- 14606-05 जम्मू-योगनगरी 11 और 12 सितंबर
- 12208-07 जम्मूतवी-काठगोदाम 11 व 13 सितंबर
- 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी 12 सितंबर
- 15098 जम्मूतवी-भागलपुर 13 सितंबर
शार्ट टर्मिनेट
- 12237 बनारस-जम्मू 6 से 12 सितंबर (पठानकोट)
- 12355 पाटलिपुत्र-जम्मूततवी 6 व 9 सितंबर (लुधियाना)
- 22431 प्रयागराज-ऊधमपुर 6 व 9 सितंबर (अंबाला)
गुवाहाटी से जम्मू के लिए 31 को स्पेशल ट्रेन
यात्री सुविधा के लिए गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए 31 अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए एक फेरे की ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रवक्ता के अनुसार स्पेशल ट्रेन बुधवार को गुवाहाटी से सुबह साढ़े आठ बजे चलेगी। ट्रेन कामाख्या, गोलपाडा टाउन, न्यू बंगोईगॉंव न्यू-जलपाईगुड़ी, मुरादाबाद होकर सहारनपुर हुए पठानकोट छावनी स्टेशनों पर रुकेगी।