Latest Posts

यूपी बन रहे इस रिंग रोड के फेज थ्री का काम जल्द होगा पूरा, इन जिलों को होगा फ़ायदा

रिंग रोड के पेज वन और टू का कार्य निश्चित समय पर पूरा कर लिया गया लेकिन से स्त्री का काम पूरा होने में अभी और समय लग सकता है. इसे पूरा करने के लिए मार्च 2022 तक का समय दिया गया था लेकिन अब यह निश्चित समय पर पूरा नहीं हो पाएगा. इस बढ़ी मियाद के दरम्यान गंगा पर बन रहे फोर लेन पुल का वन वे बन कर तैयार हो जाएगा.
आपको बता दें कि इस पुल के पूरी तरह से निर्माण होने में 2023 तक का समय लग जाएगा. उसके बाद बनारस रिंग रोड का पूरा सर्कल आउटर सर्किल से गिर जाएगा. उसके बाद भारी वाहन भी शहर में प्रवेश किए बिना ही अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से जा पाएंगे. उसके बाद शहर में जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी.
करीब 29 किलोमीटर लंबा फेज थ्री का काम तेज गति से चल रहा है. कार्यदायी कंपनी गैमन ने संसाधन बढ़ा दिए हैं. आपको बता दें कि संध्या फेज वन को जोड़ते हुए चिरईगांव ब्लाक से होते हुए बभनपुरवां तक आठ किलोमीटर सड़क लगभग बनकर तैयार हो गई है. तीन अंडर पास का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.
बभनपुरवां में सोता से लगायत गंगा पर पुल निर्माण के लिए आधार तैयार कर लिया गया है. आपको बता दें कि इस पुल की लंबाई लगभग 651 किलोमीटर होगी. गंगा के इस बार लगभग 50 फ़ीसदी तक कार्य पूरा कर लिया गया है.
बनारस व आसपास के जिलों को लाभ

बनारस और गाजीपुर से सटे इलाका शहर से काफी दूरी पर है. इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को चंदौली मुख्यालय या मुगलसराय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पहले इनके सफर के लिए एक ही रास्ता था राजघाट पुल. उसके बाद बलुआघाट पुल बना उस से बनारस और चंदौली की दूरी तो थोड़ा कम हुई लेकिन मुगलसराय की दूरी कम नहीं हो पाई . रिंग रोड बनने से चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र आदि जिलों से आने-जाने वाले भारी वाहनों को बहुत फायदा होगा.

Note: तस्वीर काल्पनिक है।

Latest Posts

Don't Miss