उत्तर प्रदेश में परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि यूपी बोर्ड ने आज 2 बजे रिजल्ट जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की तरफ से दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा चुका है और इस साल दसवीं बोर्ड में प्रिंस कुमार पटेल टॉपर बने हैं। वहीं दूसरी तरफ लड़कियों में संस्कृति टॉपर है। इस साल लड़कों के मुताबिक लड़कियां अधिक टॉपर लिस्ट में शामिल है।
यूपी बोर्ड 2022 की 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रही हैं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है।
यहां देखें टॉपर की पूरी सूची-:
कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर
कानुपर नगर की किरन कुशवाहा दूसरे नंबर पर
कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर
प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर
सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर
मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर
वाराणसी के आशुतोष कुमार आठवें नंबर पर
रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर