उत्तर प्रदेश में 24 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। बोर्ड की परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली ना हो इसके लिए विशेष तैयारियां की गई है। इस साल नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है।

प्रदेश में 24 मार्च से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित होने वाली है और इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और एडमिट कार्ड का वितरण हो गया।

इस बार परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर को जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी क्योंकि परिवहन विभाग के द्वारा परीक्षा स्पेशल बसें चलाई जाएंगी।

15 मार्च को बोर्ड परीक्षा की वीडियो कान्फ्रेसिंग से समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया। परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर जाने में परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा और उन्हें दोनों शिफ्ट में वर्णन के द्वारा परीक्षा सेंटर तक पहुंचाया जाएगा।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता या शिकायत दर्ज करने के लिए गठित हेल्पलाइन नंबर, ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज एवं डेडीकेटेड ई-मेल आईडी प्रदर्शित करने को कहा गया है। परीक्षार्थियों को यह बसें एग्जाम सेंटर तक ले जाएगी। सभी परीक्षार्थी समय से एग्जाम सेंटर तक पहुंचे इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं यूपी बोर्ड के द्वारा की गई है।इन सभी बसों में विद्यार्थियों को फ्री में सफर कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस साल कई तरह की सुविधाएं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए की गई है।