उत्तर प्रदेश में जल्दी बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली है. एक तरफ जहां कोरोनावायरस का प्रकोप कम हो रहा है वहीं दूसरी तरफ अब बोर्ड एग्जाम की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है. शिक्षा विभाग इसके लिए तैयारियां शुरू कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस परीक्षा में इस साल देरी हो गई है. आपको बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर बोर्ड एग्जाम का डेट शीट सामने नहीं आया है।

हालांकि अभी डेट शीट सामने नहीं आई है जिसके कारण छात्रों में बेचैनी देखने को मिल रही है लेकिन बोर्ड की मानें तो विधानसभा चुनाव के बाद ही बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएगी. लेकिन इसके पहले आज प्री एग्जाम को लेकर यह सूचना सामने आई है कि फरवरी के अंतिम महीने या फिर मार्च के पहले सप्ताह में यह परीक्षा ली जा सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी किया जाएगा। हालांकि आपको बता दें कि अभी तक बोर्ड ने किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है जिसमें 10वीं के 28 लाख और 12वीं के 24 लाख छात्र शामिल हैं। अगर आप भी 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा में सोशल साइंस से कई चैप्टर को कम कर दिया गया है।

सोशल साइंस से कम किया गया सिलेबस-

औद्योगीकरण का युग-
औद्योगिक क्रांति से पहले एवं औद्योगिक परिवर्तन ।

उपनिवेशों में औद्योगीकरण ।

प्रारम्भिक उद्यमी और कामगार।
औद्योगिक विकास का अनूठापन।

वस्तुओं के लिए बाजार।

भूगोल के अंश-
विनिर्माण उद्योग के प्रकार, अवस्थितिक, वितरण, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में उद्योगों का योगदान, औद्योगीकरण प्रदूषण तथा पर्यावरण निम्नीकरण।

मुद्रण संस्कृति और आधुनिक विश्व-
यूरोप में मुद्रण का इतिहास।
19वीं सदी में भारत में प्रेस का विकास।

राजनीति, सार्वजनिक विवाद और मुद्रण संस्कृति में संबंध।