Latest Posts

यूपी में अभी नहीं मिलेगी इस शीतलहर वाले ठंड से निजात, जानिए कब होगा मौसम साफ

देश भर में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक शीत लहर, शीत दिवस और घना कोहरा पड़ने की संभावना जतायी है. पारा गिरने से ठंड और गलन में इजाफा हुआ है. लोग अलाव तापते नजर आते हैं. सुबह और रात को घने कोहरे ने वाहनों की स्पीड पर भी ब्रेक लगा दिया है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होगा. अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. दिन के तापमान में भारी गिरावट होगी.

- Advertisement -

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश औऱ राजस्थान में अळग-अलग हिस्सों में रात/सुबह घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत दिवस देखने को मिल सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 18 जनवरी से स्थिति बिगड़ेगी. इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर भारत को 21 जनवरी से प्रभावित करेगा.

मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत सात राज्यों में भीषण ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिन शीतलहर की स्थिति रहेगी.

Latest Posts

Don't Miss