सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है और सावन के पवित्र महीने के शुरुआत के साथ ही साथ कावड़ यात्रा भी शुरू की जा चुकी है।
लगभग 2 साल बीत जाने के बाद एक डाक कावड़ यात्रा शुरू हुई है क्योंकि पिछले 2 साल से कोरोनावायरस के कावड़ यात्रा बंद कर दी गई थी लेकिन एक बार फिर से सब कुछ ठीक होने के बाद कावड़ यात्रा शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार से बाबा के भक्त कांवर लेकर फिर से चल दिए हैं और इस बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कराई जाएगी।
गौरतलब है कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी मेरठ और सहारनपुर मंडल में कांवड़ यात्रा पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कराई जाए।
दरअसल ये पुष्प वर्षा कांवड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया जाता है तो कांवड़ लेकर कई सौ किलोमीटर पैदल चलते हैं। इन शिवभक्तों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम के आदेश पर कांवड़ मार्ग पर पुष्प वर्षा की जाएगी।