मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल में सिर्फ सड़क बनाने पर ही नहीं बल्कि गरीबों के सपने को साकार करने में और उनके बच्चों के भविष्य बनाने पर भी विशेष ध्यान दे रही है। योगी सरकार के द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में हर वर्ग के लोगों के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है।

जब से सीएम योगी ने अपने दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण किया है तब से यूपी में सड़कों के साथ-साथ एक्सप्रेसवे और कई तरह के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

कई बार ऐसा देखा जाता है गरीब मजदूरों के बच्चे पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा गरीबों के बच्चों के सपने को साकार करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब सिर्फ योगी सरकार बच्चों के माध्यमिक और प्राइमरी शिक्षा की ही नहीं बल्कि गरीबों के बच्चे के इंजीनियरिंग और डॉक्टरी के पढ़ाई का भी खर्चा उठाएगी।

श्रम विभाग की ओर से हाल में मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के समक्ष दिए गए प्रजेंटेशन में 100 दिन से लेकर पांच साल के बीच किए जाने वाले कार्यों का खाका पेश किया था।

इसमें निर्माण क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को स्नातक स्तर तक की शिक्षा मुफ्त दिए जाने की बात कही गई है। आपको बता दें कि आप गरीबों के बच्चों को किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा क्योंकि सीएम योगी के द्वारा उनके लिए विशेष तरह का स्कीम लाया जाएगा जिसके तहत वह फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई कर पाएंगे।