Latest Posts

यूपी में बनने वाले फिल्म सिटी के लिए लगी बस एक बोली, दोबारा निकाला जाएगा टेंडर

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा फिल्म सिटी का निर्माण कार्य जल्द शुरू होनेवाला है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनने वाली नोएडा फिल्म सिटी को बोली लगाने वाला मात्र एक आदमी ही अभी तक मिला है।

जानकारी के मुताबिक, फीस न जमा करने पर यह टेंडर स्वीकार नहीं किया गया। कल यानि 6 जुलाई को लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग होगी इसके बाद तय होगा कि दोबारा टेंडर कब निकलेगा।

- Advertisement -

यीडा के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी विकसित की जानी है। इस फिल्म सिटी को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा।

यीडा विकासकर्ता कंपनी की तलाश के लिए ग्लोबल टेंडर निकाले थे। जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून थी। फॉक्स स्टूडियो, कंसोर्सियम में शामिल यूनिवर्सल स्टूडियो, एलएंडटी समेत चार कंपनियों ने टेंडर खरीदे थे, लेकिन एक ही कंपनी ने टेंडर जमा किए हैं। तकनीकी निविदा खोली गई पर फीस जमा नहीं की गई थी। या फिल्म सिटी बनने से रोजगार के अवसरों में एक तरफ जहां बढ़ोतरी होगी वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म सिटी के बनने से उत्तर प्रदेश के विकास को भी अलग गति मिलेगी।

Latest Posts

Don't Miss