योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम वाले शहरों में एक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की आदेश दी है। यूपी के इन शहरों में सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा, टैक्स जमा करने की सुविधा, ऑनलाइन शिकायत निस्तारण की व्यवस्था के साथ ही साथ सीवर सफाई की सुविधा भी मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नगर निगम के द्वारा बेहतर सुविधाओं के बारे में पहले अध्ययन किया जाए उसके बाद इन सभी शहरों में बेहतरीन सुविधाएं दी जाए।

राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों के शहरी क्षेत्रों में रहने वालों को ऐसी सुविधाएं दी जाएं, जिससे शहर के लोगों को बेहतर महसूस हो। आपको बता दें कि स्वायत्तशासी संस्थाओं के द्वारा खुद निर्णय लिया जाता है और प्रदेश में लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाती हैं।

जरूरतों पर सर्वे भी होगा-

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सबसे पहले नगर निगम के लोग शहर में जाएं और वहां के लोगों से जाने की उनकी जरूरतें क्या है? इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी। सरकार सबसे पहले लोगों से जाने की कि लोगों के लिए क्या जरूरी है और शहर में किस तरह की सुविधाएं होनी चाहिए। शहर के लोगों से सब बात जाने के बाद वहां के लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

इन शहरों में सुविधा
अलीगढ़, अयोध्या, मेरठ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, झांसी, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, व बरेली