Latest Posts

यूपी में 30 लग्जरी बसें का परिचालन होगा शुरू, जानिए किन रूटों पर चलेगी

दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, देहरादून जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) बंद पड़ी लग्जरी बस स्कैनिया व वोल्वो का शीघ्र संचालन शुरू करने जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को निगम ने 11 मार्गों के लिए 30 बसों का अनुबंध भी कर लिया है। निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ ने बस आपरेटरों के साथ अनुबंध व मार्गों का आवंटन जारी कर दिया।

दरअसल, कोरोना काल में हुए नुकसान की वजह से प्रभावित लग्जरी बस सेवाओं का संचालन रोक दिया गया था। परिवहन निगम बोर्ड ने पिछले दिनों ‘हाई एंड वातानुकूलित बस योजना 2021’ जारी की थी। अनुबंध में नियमों को शिथिल करते हुए करीब दो साल के बस संचालन को और बढ़ा दिया गया है। इसी नियमावली के अनुसार नए अनुबंध से किए गए हैं।

- Advertisement -

जिन मार्गों पर स्वीकृति मिली है उनमें दिल्ली-लखनऊ वाया एक्सप्रेसवे मार्ग के लिए चार, गोरखपुर-लखनऊ के लिए दो, लखनऊ-वाराणसी के लिए चार, लखनऊ-देहारादून के लिए दो, लखनऊ-प्रयागराज के लिए छह, लखनऊ-हल्द्वानी-प्रयागराज लिंक सेवा के लिए दो, लखनऊ-चंडीगढ़ मार्ग के लिए दो, लखनऊ-बलिया के लिए दो, दिल्ली-बरेली के लिए दो, दिल्ली-देहरादून के लिए दो व लखनऊ-आगरा-अलीगढ़ मार्ग के लिए दो बसों का अनुबंध किया गया है।

निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ ने बताया कि लखनऊ व गाजियाबाद क्षेत्रों के बीच लग्जरी बसों के संचालन का आदेश जारी हो गया है। जल्द ही बसों की समय सारिणी और किराया तय कर दिया जाएगा, इसके बाद यात्रियों को इन बसों की सुविधा मिलने लगेगी। लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि बसें 15 दिसंबर के आस-पास चलने की उम्मीद है।

बता दें कि नई योजना के अनुसार साधारण और मिड सिगमेंट और साधारण बसों के संचालन की अवधि पहले दस साल थी, अब इसे बढ़ाकर 12 वर्ष कर दिया गया है। वहीं हाई-एंड-वातानुकूलित बसों (वोल्वो, स्कैनिया) की अवधि आठ साल को बढ़ाकर दस वर्ष कर दिया गया है। यही नहीं पूर्व में संचालित हो रही जिन बसों का अनुबंध खत्म हो गया है उन्हें पुन: अनुबंधित किए जाने के लिए ‘हाई एंड वातानुकूलित बस योजना 2021’ जारी की गई है। इससे बस आपरेटरों को लाभ होगा और वे अपनी बसों को जल्द रूट पर लाएंगे।

Latest Posts

Don't Miss