Latest Posts

यूपी मे अब नहीं होगी बिजली की क़िल्लत : इस ज़िला मे जल्द बनकर तैयार हो जाएगा एक नया पावर प्लांट

कानपुर के घाटमपुर में मार्च 2023 तक पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। यहां से राज्य के 65 फीसदी बिजली मिलेगी। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने सोमवार को घाटमपुर पावर प्लांट के कार्यों का निरीक्षण किया।

घाटमपुर का यह पावर प्रोजेक्ट नेवली लिगनाइट कॉरपोरेशन और उ.प्र. राज्य उत्पादन निगम का संयुक्त उपक्रम है। इस प्रोजेक्ट में 660 मेगावाट की तीन इकाइयों की स्थापना की जा रही है। जिससे 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

- Advertisement -

राज्य को मिलेगी 65 फीसदी बिजली

निरीक्षण के दौरान परियोजना के सीईओ संतोष ने चेयरमैन को बताया कि 660 मेगावाट यूनिट की पहली इकाई का ब्वायलर लाइटअप फरवरी 2022 में किया जा चुका है। मार्च 2023 से इस इकाई से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। दूसरी और तीसरी यूनिट का कार्य भी तेजी के किया जा रहा है।

घाटमपुर प्लांट से उत्पादित 65 फीसदी बिजली उत्तर प्रदेश को मिलेगी। यह परियोजना 1886 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन है। जिसकी लागत करीब 17237 करोड़ रुपये है। चेयरमैन ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों से कहा कि प्रोजेक्ट का काम तय समय के अंदर पूरा किया जाए।

ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Note : तस्वीर काल्पनिक है।

Latest Posts

Don't Miss