उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में यात्री और महिलाओं को विशेष सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों में पहले भी कई तरह की नई सुविधाएं लगाई है ताकि यात्रियों और महिलाओं को सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

महिलाओं और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब उत्तर प्रदेश की बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। यह सीसीटीवी कैमरा 24 घंटा ऑन रखने का आदेश दिया गया है और अगर किसी कारणवश यह सीसीटीवी कैमरा ऑफ रहता है तो चालकों पर कार्यवाही की जाएगी।

रोडवेज की बसों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के साथ ही उसमें पैनिक बटन आदि लगाए जाएंगे। चालक और परिचालक की सुरक्षा के लिए एंटी स्लीपिंग डिवाइस तथा कोलेजन अवॉइडेंस सिस्टम भी बसों में लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि रोडवेज मुख्यालय स्तर की ओर से इन सभी सुविधाओं को देने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाएगा। यात्रा के समय ड्राइवरों को नींद ना आए इसके लिए पैनिक बटन लगाया जाएगा और साथ ही साथ यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।

आपको बता दें कि जल्दी उत्तर प्रदेश रोडवेज के द्वारा एक हजार नई बस खरीदी जाएगी और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए यूपी रोडवेज के द्वारा बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।