उत्तर प्रदेश में अब बेरोजगारी दर में कमी आने वाली है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा काफी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है।
इसके लिए सीएम योगी ने कार्ययोजना तैयार की है। उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग होगी। जनवरी 2023 में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले सभी मंत्रियों का विदेशों में दौरा होगा।
उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मंत्रियों का दल अलग-अलग देशों में रोड शो आयोजित करेगा और यूपी के पोटेंशियल अपनों से लोगों को परिचित करेंगा।
औद्योगिक जगत के लोगों से मिलकर यूपी के निवेश अनुकूल माहौल का हवाला देते हुए निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इतना ही नहीं बल्कि उन देशों में प्रवासी भारतीयों खासकर उत्तर प्रदेश के लोगों से संवाद कर के उत्तर प्रदेश के बदले हुए रोग के बारे में चर्चा की जाएगी और उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा।
ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी किसी एक देश के दौरे पर जाएंगे।
सीएम योगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को “नए यूपी की आकांक्षाओं को उड़ान” देने वाला बड़ा अवसर बताते हैं। इसी के तहत मंत्रियों को विदेश भेजा जाएगा। योजना के अनुसार एक कैबिनेट मंत्री की टीम में 1 स्वतन्त्र प्रभार (राज्य मंत्री) और 1 राज्य मंत्री हो सकते हैं। इस बाबत तैयारी शुरू हो चुकी है।
इन देशों के साथ-साथ यूके, यूएसए, कनाडा, यूएई, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, इजरायल, फ्रांस, जर्मनी, साउथ कोरिया, मॉरीशस, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित करने की तैयारी है। मंत्रियों का यह दौरा सितंबर-नवम्बर के बीच हो सकता है