Latest Posts

यूपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखिये पूरी लिस्ट

ट्रेन से सफर करने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर है. यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द तो कई के रास्ते बदल दिए गए हैं. रेलवे के इस कदम की वजह छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत कार्य को बताया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में पड़ने वाले छपरा-बलिया रेलखंड पर मरम्मत काम शुरू होने जा रहा है. इस दौरान 17 से 25 दिसंबर तक दोहरीकरण का काम चलेगा, जिस कारण कई ट्रेनें कैंसिल, कई मार्ग परिवर्तन और कई ट्रेनें रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी.

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

- Advertisement -

ट्रेन संख्या 15115 छपरा से दिल्ली, 18 दिसंबर को

ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली से छपरा, 19 दिसंबर को

ये ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी

ट्रेन संख्या 04651 जयनगर से अमृतसर 17, 19 व 24 दिसंबर को बदले मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी.

ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर से जयनगर 17, 19, 22 व 24 दिसंबर को बदले मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते आएगी.

ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी

ट्रेन संख्या 14008 आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल 17 दिसंबर को आधे घंटे, 22 दिसंबर को 45 मिनट व 24 दिसंबर को 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी.

ट्रेन संख्या 14016 आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल 18 दिसंबर को 25 मिनट और 20 दिसंबर को एक घंटे 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी.

ट्रेन संख्या 15115 छपरा से दिल्ली 25 दिसंबर को छपरा स्टेशन पर एक घंटा रोककर चलाई जाएगी.

इसके अलावा 18204 (कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्‍सप्रेस) 15, 20 और 22 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल से कैंसिल रहेगी. गाड़ी संख्या 22867 (दुर्ग-ह. निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस) 17 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी. 22868 (ह. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्‍सप्रेस) 18 दिसंबर को निजामुद्दीन से कैंसिल रहेगी.

Latest Posts

Don't Miss