Latest Posts

यूपी से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों मे आज से कराएं रिजर्वेश वरना कहीं सीटें न हो जाएं फुल

रेलवे ने सेंट्रल स्टेशन व अनवरगंज से गुजरने वाली कुछ विशेष ट्रेनों की समयावधि बढ़ाई है। जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि मुंबई, सूरत और अहमदाबाद के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की तारीखों को बढ़ाया गया है, जिसमें कुछ ट्रेनें नवंबर व दिसंबर तक चलेंगी। इसके लिए शनिवार से टिकट बुकिंग कराई जा सकती है। वहीं कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस शनिवार से निरस्त रहेगी।

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

  • मुंबई सेंट्रल से अनवरगंज साप्ताहिक विशेष ट्रेन (09185) एक अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलती रहेगी।
  • अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल की विशेष ट्रेन (09186) प्रत्येक रविवार को दो अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी।
  • सूरत से सूबेदारगंज साप्ताहिक ट्रेन (09117) सात अक्टूबर से 25 नवंबर, सूबेदारगंज-सूरत विशेष ट्रेन (09118) आठ अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी।
  • कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट (01905) तीन अक्टूबर से 26 दिसंबर व अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल विशेष ट्रेन (01906) प्रत्येक मंगलवार को चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक चलेगी।
  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के छह अक्टूबर से 30 मार्च 2023 तक 26 फेरे बढ़ाए गए हैं। आगरा कैंट से अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष साप्ताहिक ट्रेन के 13 फेरे बढ़े हैं।
- Advertisement -

गोरखपुर से बांद्रा स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाया

गोरखपुर से बांद्रा जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते रेलवे ने गोरखपुर-बांद्रा ट्रेन संख्या 05301 का एक फेरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 18 सितंबर को गोरखपुर से 8.30 बजे रवाना होगी। सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर तीन बजे पहुंचेगी। दूसरे दिन शाम 4.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यात्री इस ट्रेन के लिए शुक्रवार से बुकिंग करा सकते हैं।

18 से निरस्त रहेगी दुर्ग एक्सप्रेस

रेलवे जबलपुर मंडल में ट्रैक दोहरीकरण के दौरान 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 19 से 28 सितंबर तक व 18203 दुर्ग से सेंट्रल स्टेशन आने वाली ट्रेन 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है।

Latest Posts

Don't Miss