रेल प्रशासन ने 08117/08118 शालीमार-बढ़नी-शालीमार छठ स्पेशल ट्रेन को एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है। शालीमार-बढ़नी स्पेशल 27 अक्तूबर को शालीमार से शाम 7.55 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से शाम 7.45 बजे छूटकर बढ़नी रात दस बजे पहुंचेगी।
वापसी की यात्रा में यह ट्रेन 29 अक्तूबर को बढ़नी से सुबह आठ बजे चलेगी और गोरखपुर से 10.45 बजे छूटकर दूसरे दिन शालीमार सुबह दस बजे पहुंचेगी।
रास्ता बदलकर चलेगी गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड के दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से 15 एवं 19 अक्तूबर को 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि, गोरखपुर से 15 अक्तूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस 60 मिनट री-शेड्यूल करके चलाई जाएगी।