Latest Posts

यूपी से चलने वाली ये 10 ट्रेनें अगले दो दिन लेट से खुलेगी, यात्रा से पहले लिस्ट देख ले

आगरा के बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर लाइन की मरम्मत के कारण पांच और छह अगस्त को ब्लॉक रहेगा। इस दौरान झांसी की तरफ जाने वाली 10 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 25 से 35 मिनट की देरी से चलेंगी। वहीं, आगरा-पलवल मेमो ट्रेन का बिल्लोचपुरा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।

रेल प्रशासन के अनुसार छह अगस्त को अप साइड झांसी की तरफ जाने वाली पांच और डाउन साइड मथुरा की तरफ जाने वाली पांच ट्रेनें विलंब से चलेंगी। पांच और छह अगस्त को मेमो ट्रेन का बिल्लोचपुरा स्टेशन पर ठहराव निरस्त किया है।

- Advertisement -

उधर, दूसरी तरफ बांद्रा टर्मिनल जेजे नगर साप्ताहिक ट्रेन 9005 सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को 29 जुलाई से 30 नवंबर तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी। वहीं, जेजे नगर से चलकर बांद्रा जाने वाली ट्रेन सप्ताह में शनिवार और रविवार को 1 अक्तूबर तक संचालित होगी। इसके अलावा मुंबई सेंट्रल लालकुआ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को 28 नवंबर तक और लाल कुआं से चलने वाली ट्रेन 29 नवंबर तक अतिरिक्त फेरे लगाएगी।

ये ट्रेनें चलेंगी देर से 

– समता एक्सप्रेस 12808 : 25 मिनट

– ताज एक्सप्रेस 12280 : 30 मिनट

– गतिमान एक्सप्रेस 12050 : 30 मिनट

– संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12650 : 30 मिनट

– यशवंतपुर संपर्क क्रांति 22686 : 30 मिनट

(सभी झांसी की तरफ जाने वाली हैं)

– श्रीधाम एक्सप्रेस 12192 : 30 मिनट

– उत्कल एक्सप्रेस 18477 : 30 मिनट

– मंगला सुपरफास्ट 12617 :35 मिनट

– हीराकुंड सुपरफास्ट 20807 : 30 मिनट

– केरला एक्सप्रेस 12625 : 30 मिनट

(सभी मथुरा की तरफ जाने वाली हैं)

Latest Posts

Don't Miss