उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। प्राइमरी स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1100 रूपये भेजे जाएंगे। शैक्षिक सत्र 2022-23 में भी यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर व जूता-मोजा खरीदने के लिए धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

बता दे कि बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा हर छात्र छात्रा के अकाउंट में ₹1100 का भुगतान किया जाएगा। यह पैसा उनके जूता,मोजा,बैग इन सब चीजों के जरूरतों को पूरी करने के लिए भेजी जाएगी। शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जल्द से जल्द यह राशि अभिभावकों के खाते में भेज दिया जाए।

शैक्षिक सत्र 2021-22 में पहली
बार प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के अकाउंट में पैसे भेजे गए थे। यह पैसे प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के जूता मोजा बैग आदि जरूरत के सामान को खरीदने के लिए भेजा गया था।

आपको बता दें कि इस नए शैक्षिक सत्र में भी अभिभावकों के खाते में 1100 रुपए भेजे जाने का आदेश दिया गया है और इसके लिए जरूरी है कि सभी अभिभावक अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा लें। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के द्वारा सभी जिलाधिकारियों को यह आदेश जारी किया गया है कि 20 मई से पहले यह धनराशि अभिभावकों के खाते में भेज दिया जाए ताकि अभिभावक समय रहते ही बच्चों के लिए जूता मोजा बैग आदि सामान खरीद ले।

आपको बता दें कि जिन भी अभिभावक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा उनके अकाउंट में पैसे नहीं भेजे जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि समय रहते ही अभिभावक अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करा लें ताकि उनके बैंक एकाउंट में एक ग्यारह सौ रुपए भेज दिया जाए।