उत्तर प्रदेश में अब शिक्षकों के ट्रांसफर का रास्ता आसान हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण और शहरी काडर को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके खत्म होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक शहरी क्षेत्र में जा सकेंगे और शहरी क्षेत्र के शिक्षक आसानी से ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पोस्टिंग करा पाएंगे.
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा, ”परिषद शिक्षा में शिक्षकों के शहरी और ग्रामीण काडर को समाप्त किया जाएगा. इससे शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में ट्रांसफर करने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि अभी के समय में गांव के एरिया में शिक्षकों की संख्या काफी ज्यादा है, इसके साथ ही शहरों में शिक्षकों की संख्या काफी कम है. काडर खत्म होने के बाद शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की कमी वाली समस्या खत्म हो जाएगी.
बता दे की सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत अंग्रेजी माध्यम के परिषद के स्कूलों को बंद करने का भी फैसला लिया है. अब सभी स्कूल अपनी मातृभाषा में होगी. उन्होंने कहा, “प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए जाने हैं. इसके लिए एक समिति आईआईटी कानपुर की राय लेगी. इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
2016 से शिक्षकों का नहीं हुआ है प्रमोशन- मंत्री ने बताया कि 2016 से अभी तक शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हुआ ह. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द अब शिक्षकों को प्रमोशन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रमोशन को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है.
काडर खत्म होने के बाद अब उत्तर प्रदेश के शिक्षक आसानी से अपनी पोस्टिंग मनचाहे जगह पर करा पाएंगे और पोस्टिंग को लेकर उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना अब नहीं करना पड़ेगा.