उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बेहतरीन तरीके से सजाने का कार्य किया जा रहा है। राजधानी के सभी मुख्य चौराहे पर वर्टिकल गार्डन लगाया जाएगा और साथ ही साथ इधर साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि लोग राजधानी लखनऊ में आए तो खूबसूरत यादें संजोकर साथ ले जाएं।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा के द्वारा लखनऊ में 60 दिवसीय योजनाओं के लिए शुक्रवार के दिन रखी गई। आपको बता दें कि राजधानी के 33 मुख्य चौराहे को विशेष तरीके से सुंदरीकरण किया जाएगा। इसके आसपास के अनुपयोगी भूमि का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके सुंदरता को बढ़ाया जाएगा

मुख्य चौराहे पर बनने वाले वर्टिकल गार्डन इस तरह की फुल लगाई जाएगी। और साथ ही साथ ही से मुख्य तरीके से सजाया जाएगा। इस वर्टिकल गार्डन की खूबसूरती देखने लायक होगी और इसकी खूबसूरती को निहारने लोग आएंगे।

नगर विकास मंत्री ने आदेश दिया है कि हर हाल में 47 दिनों के अंदर इस गार्डन को तैयार कर लिया जाए। 45 दिन से अधिक मोहल्ले नहीं दिया जाएगा।

ऐसा दिखेगा सिकंदरबाग चौराहा

यहां नगर निगम और लोक निर्माण विभाग मिलकर चौराहे को संवारने का काम करेंगे। चारों तरफ वर्टिकल गार्डन लगाए गए हैं तो जेब्रा लाइन भी बनाई गई है। दूरदर्शन केंद्र के पास खाली जमीन पर फुटपाथ बनाकर उससे चलने योग्य बनाने के साथ कुछ जगह पर टैंपों व अन्य सार्वजनिक वाहनों को सवारी बैठाने और उतारने का इंतजाम होगा।

यह चौराहे संवारे जाएंगे : संवारे जाने वाले चौराहों में आयकर चौराहा, मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग, लाल बहादुर चौराहा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, सिकंदरबाग, सुशीला देवी स्मृति वाटिका, पेपर मिल कालोनी, निशातगंज, गोल मार्केट, मवैया, टेढ़ी पुलिया आलमबाग, अवध चौराहा, कपूरथला, अलका पुरी, खुर्रमनगर, मुंशी पुलिया, पालीटेक्निक, चिनहट, शहीद पथ कमता, इंजीनियरिंग कालेज, अलीगंज सेक्टर क्यू, बालागंज, मटियारी, सुषमा अस्पताल, महानगर, लालबत्ती लारेटो स्कूल के पास, बंदरिया बाग, कालिदास मार्ग, राजभवन, पिकैडली होटल आदि चौराहे पर वर्टिकल गार्डन का निर्माण होगा।