उत्तर प्रदेश में पहले वित्तीय वर्ष में सड़क निर्माण का कार्य नहीं पूरा किया गया लेकिन वित्तीय वर्ष में शहरों को सुंदर बनाने के लिए फंड जारी कर दिया गया है।
राजधानी लखनऊ के शहर के सुंदरीकरण के लिए लगभग 180 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि 180 करोड़ रुपए की लागत से राजधानी लखनऊ की सड़के चमका दी जाएंगे।
सदन तथा नगर निगम कार्यकारिणी की मंजूरी के बाद आगामी वित्तीय वर्ष का बजट लागू होगा। पिछले बार 160 करोड रुपए की बजट राशि जारी की गई थी लेकिन इस बार साफ सफाई और अन्य व्यवस्था को लेकर 20 लाख बढ़ाकर 180 करोड रुपए कर दिया गया है।
नगर निगम के द्वारा कई बैठकें करने के बाद अब द्वितीय वर्ष का बजट तैयार कर लिया गया और इस बजट में लखनऊ के सड़कों को चमकाने की तैयारी की गई है।
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने निगम के अफसरों के साथ बैठक कर ली है। उनके द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार बजट तैयार कर लिया गया है। नालों के रिपेयरिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
स्लम बस्तियों के विकास पर भी रहेगा जोर, विकसित होंगी सुविधाएं-
राजधानी लखनऊ के स्लम बस्तियों को सुंदर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस बार के तृतीय वर्ष में राजधानी लखनऊ के वृतिए वर्ष के लिए भी फंड जारी किया गया है।
नाले नालों का निर्माण 5 8
नए कूड़ा घर का निर्माण 2 3
शौचालय की मरम्मत 1 5
भवन निर्माण 1 5
नई सड़क, नाले, नाली का निर्माण 5 20
सड़क नाली मरम्मत नवीनीकरण 160 180
नाला रिपेयरिंग 1 5
दैवीय आपदा, अलाव, विद्युत, शवदाह गृह पर खर्च 11.30 15
साफ-सफाई अधिष्ठान 110 110
साफ सफाई के उपकरण फागिंग 7.25 16