Latest Posts

राजधानी लखनऊ को जल्द मिलेगी 11 नए ओवरब्रिज की सौगात,जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

राजधानी लखनऊ में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। जैसे ही विधानसभा चुनाव खत्म होगा वैसे ही राजधानी लखनऊ में कई तरह के विकास के कार्य शुरू हो जाएंगे। चुनाव खत्म होते ही राजधानी में एक 11 ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

राजधानी में शहीद पथ से लेकर एयरपोर्ट तक फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य मार्च तक पूरा करने का टारगेट है। इसके साथ ही साथ राजधानी को पचाने ओवरब्रिज का विश्वासघात मिला है जिसका निर्माण कार्य विधानसभा चुनाव के बाद पूरा किया जाएगा।

- Advertisement -

शहीद पथ- एयरपोर्ट पर कार्य तेज-

आपको बता दें कि गोमती नगर फैजाबाद रोड से आने वाले का गाड़ियों को इस ओवरब्रिज का काफी फायदा होगा। इस ओवर ब्रिज से एयरपोर्ट का सफर तेज और डायरेक्ट हो जायेगी। इस फ्लाईओवर के बनने से ट्रांसपोर्ट नगर और नाहरिया के पास जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। रात के समय में ओवरब्रिज से बड़े वाहन जाएंगे जिससे छोटे वाहनों को आराम मिलेगा।

आलमबाग चौक रेलवे ओवर ब्रिज-

आपको बता दें कि क्रॉसिंग पर अक्सर ट्रेन के आने जाने से जाम की समस्या होने लगती है। ओवरब्रिज बनने से जाम की समस्या से तो छुटकारा मिलेगा ही साथ ही साथ लोगों के आने-जाने में कई तरह की सुविधाएं होने लगेगी।

इन फ्लाईओवर पर भी जल्द काम शुरू 2022-

मड़ियावा से आईआईएम क्रॉसिंग और खुर्रमनगर से इंद्रानगर सेक्टर 25 तक फ्लाईओवर

मुंशीपुलिया से पॉलीटेक्निक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर

अवध चौराहा पर अंडरपास

समतामुकाल चौराहा पर फ्लाईओवर

नगराम ओवर ब्रिज

उतरेटया ओवर ब्रिज

भरवारा क्रॉसिंग ओवर ब्रिज

राजाजीपुरम वन वे ब्रिज

चंद्रिकादेवी ओवरब्रिज

अनुपगंज ओवर ब्रिज

दिलकुशा फ्लाईओवर।

Latest Posts

Don't Miss