उत्तर प्रदेश में सरकार इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। गर्मियों के मौसम में यात्रियों को परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है और इस बात का मध्य नजर रखते हुए अब बसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। बता दें कि राजधानी लखनऊ को बहुत ही जल्द 40 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें कि बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में 345 नई एसी बसे चलाई जाएगी। इन बसों में से कुछ बसें जून के अंतिम महीने तक उत्तर प्रदेश पहुंच जाएंगे।
राजधानी वासियों को 40 नई बसों के लिए अभी इंतजार करना पडे़गा। आपको बता दें कि यूपी सरकार के द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए और साथ ही साथ लोगों को गर्मियों में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।
14 जिलों में करीब 700 AC बसों की आपूर्ति की जानी थी। लेकिन अभी तक इनमें से लगभग 355 नगर बसे ही आई है । बता दे कि जून के महीने के अंत तक बाकि बसे भी आ जाएगी। इन बसों के आने के बाद राजधानी के लोगो को खतरा बसों में सफर नहीं करना होगा।
मई तक राजधानी को मिल जाएंगी शेष 40 बसें–
राजधानी लखनऊ में मई तक 40 नई इलेक्ट्रिक बसे आ जाएंगे। बता दें कि नए वित्तीय वर्ष में ही इन बसों को आ जाना था लेकिन इसके आने में थोड़ी देरी हो गई। लेकिन मई के अंत तक 40 नई इलेक्ट्रिक बस आ जाएंगे। अफसरों का कहना है कि मेरठ गाजियाबाद कानपुर जैसे शहरों में इस महीने के अंत तक बसों की आपूर्ति कर दी जाएगी।up सरकार का कहना है की गर्मियों se पहले बसों की खेप आ जाएगी, जिससे की लोगो को परेशानी नहीं होंगी।