राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है और इसको लेकर योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि कोविड-19 वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर रहे।
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ओपीडी और इमरजेंसी में जाने वाले लोगों को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है। बिना मास्क के ओपीडी में प्रवेश नहीं करना है क्योंकि कोविड-19 का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ने लगा है।
शुक्रवार को सीएमओ ने सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों के संग बैठक की। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच की संख्या बढ़ा दिया जाए और साथ ही साथ सर्दी जुकाम वाले मरीजों का सख्ती से जांच कराई जाए।
जांच के बाद ही वार्ड में मरीज को शिफ्ट किया जाए। इमरजेंसी में जांच संग इलाज में कोताही न बरती जाए। बलरामपुर, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय समेत दूसरे अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए।
फीवर क्लीनिक संचालित की जाए-
डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताय कि सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से फीवर क्लीनिक संचालित की जाए। ताकि संक्रमण वाले मरीजों का सख्ती से जांच किया जा सके। आपको बता दें कि सभी को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है।