Latest Posts

रेखा के साथ अपनी आखिरी फिल्म देखकर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन,जाने-माने डायरेक्टर से 19 साल तक नहीं की बात,जानिए क्यों

अमिताभ बच्चन रेखा की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है और अक्सर आज भी अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी के बारे में तेजी से चर्चा किए जाते हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन जब अमिताभ ने किसी और से शादी कर लिया तब दोनों दूर हो गए.

कहा जाता है कि जया बच्चन की वजह से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से दूर हो गए. मीडिया की माने तो रेखा आज भी अमिताभ बच्चन को बेहद प्यार करती है.

- Advertisement -

images 2023 03 06T175313.951

अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच आखिरी फिल्म की शूटिंग हो रही थी उस समय अमिताभ बच्चन की शादी जया बच्चन से हो चुके थे और रेखा के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी काफी तेजी से सुने जा रहे थे इसी बीच अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर से 19 सालों तक बात करना छोड़ दिया.

images 2023 03 06T175256.609

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी फिल्म ‘दो अनजाने’ की शूटिंग से शुरू शुई थी. वहीं, फिल्म ‘सिलसिला’ इनकी आखिरी फिल्म थी. जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं यह फिल्म सिलसिला का ही है. असल में फिल्म सिलसिला में अमिताभ, जया और रेखा तीनों की ही तिकड़ी ने काम किया था. इस फिल्म को इंडस्ट्री के चर्चित फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने बनाया था. बताते हैं कि इन तीनों को साथ लेकर फिल्म बनाना यश चोपड़ा के लिए भी बेहद कठिन था क्योंकि सेट्स पर इन तीनों के मौजूद रहने पर तनाव काफी बढ़ जाता था.

हनुमान चालीसा पढ़ते थे यश चोपड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म सिलसिला के सेट्स पर जब रेखा, अमिताभ और जया साथ होते तब यश चोपड़ा मन ही मन हनुमान चालीसा पढ़ते थे ताकि सबकुछ ठीक से हो जाए. वहीं, इस बीच जब फिल्म रिलीज हुई तब अमिताभ और यश चोपड़ा के बीच एक बड़ा विवाद हो गया. असल में, फिल्म सिलसिला काफी हद तक अमिताभ, जया और रेखा के लव ट्रायंगल को दर्शाती थी और यही अमिताभ के गुस्से की वजह थी. बहरहाल, खबरों की मानें तो अमिताभ सिलसिला की रिलीज के बाद इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने यश चोपड़ा से पूरे 19 सालों तक बात नहीं की थी.

The post रेखा के साथ अपनी आखिरी फिल्म देखकर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन,जाने-माने डायरेक्टर से 19 साल तक नहीं की बात,जानिए क्यों first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss