Latest Posts

रेलयात्री ध्यान दें:रेलवे ने आज 141 ट्रेनों को किया रद्द,घर से निकलने से पहले देखे लिस्ट,वरना होंगे परेशान

भारतीय रेलवे को देश का लाइसेंस माना जाता है और ट्रेनों में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग यात्रा करने जाते हैं लेकिन स्टेशन जाकर पता लगता है कि उन्हें जिस ट्रेन में यात्रा करना है वह रद्द हो गई है।

जब स्टेशन जाकर ट्रेन रद्द होने की खबर मिलती है तब लोगों को काफी परेशानी होती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस स्टेशन जाने से पहले एक बार रोजाना रद्द ट्रेनों के लिस्ट जरूर चेक कर ले। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने से आपको परेशानी नहीं होगी और आप स्टेशन जाकर फिर परेशान नहीं हो पाएंगे। रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है –

- Advertisement -

कुल 141 ट्रेनों को रद्द, 11 ट्रेन रिशेड्यूल

14 जून 2022 को रेलवे ने कुल 141 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है. वहीं कुल 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. जिन 11 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है उसका ट्रेन नंबर हैं- 02563, 04133, 05509, 05577, 11061, 12042, 12597, 12856 , 19166 , 20821, 13054 और 18478. इसके अलावा कुल 12 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर- 02569, 04444, 04913, 05135, 14646, 14863, 14844, 14888, 15707, 19225, 19226 ट्रेन नंबर शामिल है. आइए जानते हैं कैसे चेक कर सकते हैं रद्द ट्रेनों की लिस्ट –

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.

Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.

यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Latest Posts

Don't Miss