Latest Posts

रेलवे उत्तर प्रदेश से अब रोज चलाएगा इन अनर‍िजर्व एक्‍सप्रेस ट्रेनें, देखे पूरी ल‍िस्‍ट

कोरोना के मामलो मे कमी आने के बाद अब रेलवे सारी ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू कर रहा है. अब जल्दी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन और अनारक्षित मेल का भी संचालन करेंगा.यह ट्रेनें (Trains) शामली, द‍िल्‍ली शाहदरा, प्रयागराज संगम, फैजाबाद, जौनपुर, आदि के बीच चलाई जाएगी. आपको बता दें कि इन ट्रेनों की शुरुआत अक्टूबर से किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के यात्रियों द्वारा लगातार इन ट्रेनों को चलाए जाने की मांग एक लंबे समय से की जा रही थी. रेलवे ने अब फिर से इन ट्रेनों को चलाने का फैसला कर लिया है.

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि यह ट्रेन है यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है ताकि यात्रियों को अब सफर के दौरान किसी भी प्रकार के मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े.

- Advertisement -

न‍िम्‍न ट्रेनों को न‍ियमानुसार संचाल‍ित क‍िया जाएगा:-

  • 01650/01649 शामली-दिल्‍ली शाहदरा-शामली अनारक्षित मेल
  • 01650 शामली-दिल्‍ली शाहदरा अनारक्षित मेल ट्रेन 01 अक्‍टूबर से 31 नवंबर तक रविवार को छोड़कर शामली से रोज सुबह 07.47 बजे चलाई जाएगी.
  • 04381/04382 प्रयाग राज संगम-फैजाबाद-प्रयाग राज संगम अनारक्षित मेल
  • 04381 प्रयाग राज संगम-फैजाबाद अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन 01 अक्‍टूबर से आने वाले सूचना तक प्रयागराज संगम से सुबह 06.30 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12.00 बजे फ़ैजाबाद पहुंचेगी.

इसके साथ ही साथ कई ऐसे ट्रेनें हैं जिन्हें भी चलाया जाएगा. रेलवे ने अनारक्षित ट्रेनों को चलाने का फैसला यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लिया है. ताकि आने वाले त्योहारी सीजन में यात्रियों को किसी भी बात की परेशानी नहीं हो. उत्तर प्रदेश से और भी कई ट्रेनों को चलाने का रेलवे ने फैसला लिया है.

Latest Posts

Don't Miss