भारत में अधिकतर लोग ट्रेन से सफर करना चाहते हैं। भारत में ट्रेनों से सफर करना सस्ता होने के साथ-साथ काफी ज्यादा सुविधाजनक भी होता है। चाहे लंबी डोरी हो या छोटी दूरी दोनों जगहों की यात्रा लोग ट्रेन से पूरा करना चाहते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों की पहली पसंद है।
आप जब भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो आप टिकट बुक करते हैं। क्या आपको पता है कि ट्रेन में टिकट के साथ आपको कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जाती है। आइए जानते हैं इन सुविधाओं के बारे में विस्तार से….
इंश्योरेंस–
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि जवाब टिकट बुक करते हैं तो टिकट के साथ आपको एक खास सुविधा दी जाती है। टिकट के साथ आपको इंश्योरेंस दे दिया जाता है। अगर आपका यात्रा के दौरान किसी भी तरह का दुर्घटना होता है तो रेलवे सारा खर्चा उठाता है।
वहीं अगर यात्री का कोई अंग स्थायी रूप से अपंग हो जाता है, तो उसको 7.5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है और यात्री की मौत होने पर उससे संबंधित परिवार सदस्य को 10 लाख रुपये मिलते हैं।
फ्री वाई-फाई-
टिकट लेने के साथ-साथ यात्रियों को फ्री वाईफाई दिया जाता है। फ्री वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को टिकट लेने के साथ ही साथ दे दिया जाता है।
वेटिंग रूम और डॉरमेट्री की सुविधा-
आपको बता दें कि टिकट लेने के बाद यात्रियों को रेलवे फ्री में वेटिंग रोड और डर्मेट्रिक्स सुविधा देता है। आप टिकट दिखाकर वेटिंग रूम में रुक सकते हैं।
वहीं अगर आपकी ट्रेन सुबह आने वाली है और आप वक्त से काफी पहले ही स्टेशन पर पहुंच चुके हैं, तो आप डॉरमेट्री सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।