Latest Posts

रेलवे ने आज से मार्च तक 20 ट्रेनों को किया रद्द, 14 ट्रेनों के फेरे घटाएं, यहां देखें लिस्ट

ठंड के दिनों में ट्रेनों के एक्सीडेंट का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है. पढ़ते ठंड और कोहरे को मध्य नजर रखते हुए रेलवे ने अजमेर सियालदह के साथ-साथ 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.इन ट्रेनों को 1 दिसंबर से लेकर 2 मार्च तक रद्द किया गया है.इसके साथ ही कामाख्या एक्सप्रेस के साथ-साथ 14 ट्रेनों के फेरे घटा दिए गए हैं.

आरक्षण करा चुके यात्रियों को नियम के अनुसार रिफंड दे दिया जाएगा और जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक किया है उनके खाते में आईआरसीटीसी पैसे भेज देगा.जिन लोगों ने काउंटर पर जाकर टिकट बुक किया था उन्हें काउंटर पर रिफंड मिलेगा.

- Advertisement -

ग्वालियर तक ही जाएगी ताज एक्सप्रेस-

अभी अधिक कोहरा शुरू नहीं हुआ है. कोहरा शुरू होने से पहले ही रेलवे ने आज से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है.निरस्त हुई ट्रेनों में ताज एक्सप्रेस भी शामिल है. झांसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक ग्वालियर तक की चलाया जाएगा.

15067/ 15068 साप्ताहिक गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक, सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14309/14310 देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी-

  • 05483/05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
  • 02987/02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
  • 02595/02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • 05039/05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 05067/5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 05117/05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 04005/04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
  • 04217/04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
  • 04309/04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक

कई ट्रेनों के फेरे रेलवे ने घटा दिए हैं. उत्तर प्रदेश से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी मार्च तक रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों को रद्द होने से यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

Latest Posts

Don't Miss