वैसे तो हमारे देश में सफर करने के लिए कई माध्यम है जैसे कि बस हवाई जहाज पानी का जहाज और कई छोटे-बड़े गाड़ियां लेकिन इन सभी माध्यमों में लोग सबसे ज्यादा पसंद ट्रेनों को करते हैं। ट्रेन के माध्यम से लोग कम खर्च में सफर करते हैं और दूसरी बात यह है कि ट्रेनों से सफर करने में समय भी कम लगता है।
कई बार रेलवे आपने जरूरी काम से ट्रेनों को रद्द कर देता है जिसके बाद आम लोगों को काफी परेशानी होने लगती है। कई बार हम देखते हैं कि हमें स्टेशन चले जाते हैं और हमें ट्रेन रद्द होने की सूचना नहीं होती है जिससे हमें स्टेशन जाकर काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है।
इन सभी परेशानियों से बचने के लिए जरूरी है कि हमें स्टेशन जाने से पहले रद्द ट्रेनों के लिस्ट एक बार जरूर चेक कर ले। रेलवे ने आज 138 ट्रेनों को रद्द कर दिया है इसलिए जरूरी है कि स्टेशन जाने से पहले हम रद्द ट्रेनों की लिस्ट देख ले।
रिशेड्यूल ट्रेन नंबर है 02563, 04133, 05446, 05509, 05545, 12856, 13054, 15464, 17647 और 22969 है. वहीं कुल 13 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसमें 02569, 02569, 04913, 04913, 14645, 14645, 14645, 14865, 14865 ,14888, 14888, 19226 और 19226 शामिल है. तो चलिए हम आपको रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं.
कैंसिल, रिशेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें। क्या क्लिक करने पर आपको राजू ट्रेनों के लिस्ट अपने आप देखने को मिल जाएगी।