रेल यात्रियों की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ते हुए नजर आ रही है। आपको बता दें कि लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ-साथ कई ट्रेनों को 2 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है।

लखनऊ मंडल के स्टेशन अमेठी-मिसरौली-अंतु पर रेल लाइन दोहरीकरण के चलते नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और इसके साथ ही साथ कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

लखनऊ बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक रद्द चल रही है। इसके साथ ही साथ अन्य ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है जिसके कारण यात्रियों की परेशानियां फिर से बढ़ती नजर आ रही है।

ट्रेन नंबर 14203 व 14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस 27 मार्च से दो अप्रैल तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 14219 व 14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया अमेठी 28 मार्च से दो अप्रैल तक रद्द रहेगी।

ट्रेन नंबर 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 27, 29 व एक अप्रैल तक रायबरेली तक चलेगी। ट्रेन नंबर 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 28 व 30 मार्च तथा 02 अप्रैल को रायबरेली से चलेगी। इस ट्रेन को रायबरेली तथा प्राप्त गढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

27 मार्च से दो अप्रैल तक जनता एक्सप्रेस वाया जंघई – फाफामऊ – ऊंचाहार – रायबरेली होकर जायेगी। वहीं, 29 मार्च और दो अप्रैल को पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस वाया वाराणसी-अयोध्या छावनी-लखनऊ होकर जायेगी। वापसी में 27 व 30 मार्च को जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस बारास्ता लखनऊ-अयोध्या छावनी-वाराणसी होकर आएगी। आपको बता दें कि इस ट्रेन से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। ट्रेन के रद्द होने से हजारों यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है।