रेलवे के द्वारा रेल यात्रियों को एक और सुविधा दिया गया है। रेलवे यात्रियों को बहुत ही कम पैसे में रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के रिटायरिंग रूम में सिर्फ 112 रुपए में होटल जैसी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम का कायाकल्प कर दिया गया है।
साधारण से दिखने वाले कमरों को आलीशान होटल के कमरों की तरह सजा दिया है। रिटायरिंग रूम में अब यात्रियों को पहले से बेहतर और आरामदायक सुविधाएं मिल सकेंगी। आपको बता दें कि इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। यात्रियों को वेटिंग ग्रुप में काफी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।
डीआरएम कर दिया सब चेंज-
आपको बता दें कि लखनऊ मंडल डीआर ए एम डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने रिटायरिंग रूम के काफी खराब हालत देखें उसके बाद इसमें चेंजिंग करने के बारे में सोचा। आपको बता दें कि इस सब रिटायरिंग रूम को आईआरसीटीसी के द्वारा दुरुस्त किया गया है और इसमें कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी दी गई है। महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग से कमरा बनाया गया है।
आलीशान होटल का मिलेगा मजा-
यात्रियों के रुकने और आराम करने के लिए आईआरसीटीसी ने काफी शानदार व्यवस्था किया है।
यहां यात्रियों के लिए साबुन सैंपल तो लिया और हर तरह की व्यवस्था की जाएगी।यात्रियों को यहां किसी फाइव स्टार होटल जैसा अनुभव होगा।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर करें बुक-
इन रिटायरिंग रूम और डारमेट्री बेड की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर की जाती है। रिटायरिंग रूम और डारमेट्री बेड की बुकिंग अधिकतम 48 घंटे तक की हो सकती है।
लखनऊ जंक्शन पर वातानुकूलित डॉरमेट्री में सिंगल बेड बुक कराने के लिए तीन घंटे के लिए सिर्फ 112 रुपए देने होंगे। 4-6 घंटों के लिए 212, 7-9 घंटों के लिए 312, 10-12 घंटों के लिए 362, 24 घंटे के लिए 412, 36 घंटे के लिए 624 व 48 घंटे के लिए 824 रुपए टैरिफ चार्ज देना होगा।