कोविड-19 के कारण लगभग 2 सालों से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से सबकुछ सामान्य हो रहा है जिसके बाद रेलवे ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन रेलवे ने अभी तक कुछ ट्रेनों को बंद रखा था जिस का संचालन अब शुरू कर दिया गया है।

इज्जत नगर मंडल में लगातार यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही थी जिसको देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने बांद्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा विशेष गाड़ी बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस (09005/09006) का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी। यह ट्रेन बांद्रा से इज्जत नगर तक चलेगा।

सबसे पहले इस गाड़ी को बांद्रा से इज्जतनगर के लिए चलाया जाएगा। उसके बाद वही इज्ज्तनगर से बांद्रा के लिए जाएगी। आपको बता दें कि इस ट्रेन को 29 और 30 अप्रैल से चलाया जाएगा। 17 और 18 जून को इस ट्रेन का संचालन रद्द रहेगा।

इज्ज्तनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि 09005 नंबर की स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 17 जून तक सभी शुक्रवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 09 बजकर 30 मिनट पर चालई जाएगी।

बोरीवली, सूरत, कोटा, हिण्डौन सिटी, फिरोजाबाद, फर्रूख़ाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन होती हुई तीसरे दिन दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर इज्जतनगर स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

वापसी में यह ट्रेन 09006 नंबर से संचालित होगी जो 30 अप्रैल से सभी शनिवार और सोमवार को इज्जतनगर से रात को 8 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बरेली, बदायूं, फर्रूखाबाद, आगरा फोर्ट, बोरीवली होते हुए तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।