प्रदेश में एक बार फिर से सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. लखनऊ उन्नाव और आगरा में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई है. लखनऊ में सीएनजी ₹2 प्रति किलो के हिसाब से महंगी हो गई है. इसके साथ ही साथ पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है.
ग्रीन गैस ने शुक्रवार को यह जानकारी दिया. कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई रेट शनिवार को सुबह 6:00 बजे से लागू किया जाएगा. अभी लखनऊ में सीएनजी गैस 70.50 रुपए प्रति किलोग्राम है. अब इसकी कीमतें ₹2 बढ़ा दे जाएगी.
- Advertisement -
लखनऊ के साथ-साथ आगरा और उन्नाव में भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अयोध्या में इसकी कीमत 72.95 रुपए प्रति किलो होगी. घरेलू पीएनजी की कीमतों में ₹1 की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि कुछ समय से सीएनजी और पीएनजी की कीमतें स्थिर थी लेकिन एक बार फिर से इनकी कीमतों में उछाल हुई है.