लखनऊ से फ्लाइट का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। जल्द ही लखनऊ एयरपोर्ट से 3 राज्यों के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू की जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से तीन नई उड़ान सेवाएं शुरू करेगा। 27 मार्च से यह तीनों उड़ाने शुरू कर दी जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस के द्वारा प्रयागराज से लखनऊ के लिए कम कीमतों में उड़ाने शुरू की जानी है। आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट से अमृतसर और श्रीनगर के लिए भी कम कीमतों में उड़ाने शुरू की जाएगी।

फ्लाइट नंबर 6ई-6075 लखनऊ एयरपोर्ट से 27 मार्च से प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे अमृतसर की उड़ान भरेगा। यह विमान 1:40 घंटे का समय लेकर सुबह 7:55 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करेगा। इसी तरह वापसी में विमान संख्या 6ई-6076 अमृतसर से 27 मार्च से प्रतिदिन दोपहर 12:20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगा। इंडिगो का यह 32 सीटर का विमान होगा। जबकि कंपनी का एटीआर श्रेणी का विमान 6ई-7936 प्रयागराज से प्रतिदिन शाम 4:25 बजे रवाना होकर लखनऊ शाम 5:10 बजे पहुंचेगा।

विमान 6ई-7935 लखनऊ एयरपोर्ट से प्रतिदिन सुबह 7:40 बजे उड़ान भरेगा। यह विमान 1:05 घंटे की यात्रा पूरी कर 8:45 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट के रनवे पर उतरेगा। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मूतवी और श्रीनगर घूमने जाने वालों के लिए इंडिगो एयरलाइन की एक और उड़ान शुरू होगी। विमान 6ई-6075 लखनऊ से सुबह 6:10 बजे उड़ान भरेगा। यह विमान 3:20 घंटे की यात्रा पूरी कर 9:30 बजे श्रीनगर पहुंचेगा। वापसी में विमान 6ई-6076 श्रीनगर से सुबह 10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:05 बजे लखनऊ पहुंचेगा।