कोरोनावायरस का प्रकोप कम हो रहा है और साथ ही साथ कोहरा भी खत्म हो रहा है जिसको देखते हुए रेलवे ने और सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया है। ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद अब यात्रियों की सुविधाओं में भी काफी बढ़ोतरी हुई। उत्तर मध्य रेलवे ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है।

रेलवे ने लखनऊ से चलकर राष्‍ट्रीय राजधानी लखनऊ जाने वाली भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस सुपरफास्‍ट के समय में बदलाव करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि लखनऊ से चलकर जबलपुर जाने वाली तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदल दिया जाएगा। आपको बता दें लखनऊ से चलने वाली है दोनों ट्रेनों का टाइम 21 मार्च 2022 से संशोधित कर दिया जाएगा।

उत्तर मध्य रेल के अधिकारियों ने जानकारी दिया कि लखनऊ से चलने वाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 21 मार्च से परिवर्तित समय के साथ कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

अभी के समय तेजस एक्‍सप्रेस 7:20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है और यहां से 7:25 बजे रवाना होती है. 21 मार्च 2022 से ट्रेन संख्‍या 82501 (तेजस एक्‍सप्रेस) सुबह 7:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 7:20 बजे यहां से रवाना होगी.

नई दिल्‍ली से चलकर लखनऊ आने वाली 82502 (तेजस एक्‍सप्रेस) फिलहाल रात्रि 8:35 बजे कानपुर सेंट्रल पर आती है और 8:40 बजे यहां से रवाना होती है. 21 मार्च से यह ट्रेन रात को 8:25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और 8:30 बजे यहां से रवाना होगी.