जल्द ही लखनऊ शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलने वाली है। लखनऊ में जल्द मल्टी लेवल पार्किंग बनने वाली है जिससे लगने वाली भीड़ कम हो जाएगी और जाम की समस्या खत्म होग। मल्टी लेवल पार्किंग बनने से जाम की समस्या खत्म होगी साथी साथ अवैध रूप से पार्किंग का धंधा चलाने वाले लोगों पर भी और प्रशासन नकेल कसेगा।
वहीं जहां हाल में ही कई जगहों से अवैध पार्किंग को हटाया गया है, हालांकि प्रशासन अपना कार्य करती है लेकिन कुछ समय बाद पुनः उसी स्थल पर फिर से अवैध पार्किंग शुरू कर पैसे वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। आपको बता दें कि मल्टी लेवल पार्किंग की तो लखनऊ यूनिवर्सिटी में
24482 स्क्वायर फीट की जमीन उपलब्ध है, यहां पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।
मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के साथ ही साथ यहां पर जमीन आवंटित किया जाएगा जहां पर दुकानदार अपना दुकान बना पाएंगे।
प्रस्तावित भू खंड पर जल्द ही कार्य योजना ने तहत डिजाइनिंग आदि के कार्य को सम्पन्न किया जायेगा। मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के बाद यह गाड़ियां पार्क कराई जाएगी और ध्यान रखा जाएगा कि कोई अवैध रूप से कहीं गाड़ी पार्क ना कर दे।
अवैध रूप से गाड़ियां पार्क करने वाले लोगों पर अब कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि अब अवैध पार्किंग रोकने के लिए हर तरह की व्यवस्था की जाएगी।