राजधानी लखनऊ के लोगों को जल्द दो सेटेलाइट स्टेशन का सौगात मिलने वाला है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके कारण विकास के कार्यों को रोक दिया गया है। लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश में यह सभी कार्य पूरे हो जाएंगे उसके बाद तुरंत विकास कार्यों को फिर से गति दी जाएगी।
जहाँ अब यात्रा करने वाले लोगों को उत्तरेटीया जंक्शन से पैसेंजर ट्रैन के साथ ही साथ मेमू ट्रेन की सौगात आने वाले भविष्य में लखनऊ के यात्रियों को मिल सकती है । आपको बता दें कि रेलवे प्रशासन के द्वारा उत्तरेतिया स्टेशन के साथ-साथ ऐशबाग रेलवे स्टेशन को भी सेटेलाइट रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों स्टेशनों को सेटेलाइट स्टेशन बनाने के बाद यहां सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी होगी और साथ ही साथ कई तरह के नवीन सुविधाएं मिलने लगेगी।
लखनऊ के निकटवर्ती स्टेशन सफेदाबाद, बाराबंकी , मल्हौर स्टेशन में भी विकाश कार्य बड़ी तेज़ी से की जा रही है । इन सभी स्टेशनों पर विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं और इन सभी स्टेशनों पर कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
गौरतलब है की ऐशबाग और उतरेटिया रेलवे स्टेशन को विकसित करने के उपरांत चारबाग़ रेलवे स्टेशन और पूर्वोत्तर लखनऊ जंक्शन के कुछ ट्रेन को ऐशबाग और उतरेटिया में रेलवे शिफ्ट करेगी । ऐसा होने के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ स्टेशन का भार कम हो जाएगा और साथ ही साथ यहां से कई नई ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
डबलिंग का कार्य किया हुआ पूरा-
आपको बता दें कि रेलवे के द्वारा 18 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर तक डबलिंग का काम पूरा कर लिया गया है। वहीँ पूर्वोत्तर रेलवे मंडल भी इंटरलॉकिंग और लूपिंग का कार्य कर रहीं हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कई तरह के विकास के कार्य करने वाला है जिससे उत्तर प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ कई तरह की सुविधाएं भी मिलेगी। इन स्टेशनों के सेटेलाइट स्टेशन बनने से काफी ज्यादा फायदा होगा।