Latest Posts

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट ने इन लोगों को दिया खास तोहफा, इलेक्ट्रिक बसों में होगा फ्री सफर

दिव्यांग दिवस के अवसर पर लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट ने दिव्यांग लोगों को फ्री सफर का तोहफा दिया है. ऐसी इलेक्ट्रिक बसों में दिव्यांग लोगों को फ्री सफर मान्य नहीं है. आपको बता दें कि अभी के समय में ही बस साधारण किराए पर चल रही है. आपको बता दें कि दिव्यांग यात्री अब चिकित्सा प्रमाण पत्र दिखाकर एस इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर पाएंगे. अब दिव्यांगों को एसी बसों में सफर करने के दौरान टिकट नहीं दिखाना पड़ेगा, उनका चिकित्सा प्रमाण पत्र ही उनके लिए टिकट का काम करेगा.

इस बात की जानकारी सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने दिया.उन्होंने कहा कि पहले AC बसों में दिव्यांग यात्रियों को पैसे देकर सफर करना पड़ता था.एसी ई बसों का किराया साधारण सीएनजी बसों के बराबर लिए जाने के आदेश नगरीय परिवहन मंत्री ने दिया थे. एसी बसों में दिव्यांग यात्रियों को निशुल्क सफर कराने का आदेश बस कंडक्टर को दे दिया गया है. दिव्यांगों को ही ऐसी बसों में मुफ्त यात्रा करने को मिलेगा.

- Advertisement -

* दुबग्गा सिटी बस डिपो से अवध बस स्टेशन वाया सीतापुर रोड तक

* कैसरबाग बस स्टेशन से इंजी. कॉलेज होते हुए राम-राम बैंक तक

* दुबग्गा से गोसाईगंज वाया चारबाग, अर्जुनगंज तक

* राजाजीपुरम से देवा शरीफ वाया हजरतगंज, पॉलीटेक्निक तक

इन सभी रूटों पर दिव्यांगों को ऐसी बसों में फ्री सफर का लाभ दिया जाएगा.इसके लिए सभी कंडक्टर और बसों के चालकों को सूचित कर दिया गया है.

Latest Posts

Don't Miss