Latest Posts

लखनऊ-सीतापुर के यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, 1 नवंबर से ये स्पेशल ट्रेन

सीतापुर लखनऊ के यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल लखनऊ से सीतापुर के लिए 1 नवंबर से अनारक्षित ट्रेन चलाएगा. यह अनारक्षित ट्रेन सभी छोटे स्टेशनों पर रुकेगा. यह ट्रेन 10 बोगियों वाली होगी जिसमें यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे.

ट्रेन नंबर 05490 स्पेशल लखनऊ स्टेशन से रोजगार सुबह 9:50 बजे चलकर ऐशबाग से 9:59 बजे, लखनऊ सिटी से 10:08 बजे, डालीगंज से 10:20 बजे, मोहिबुल्लापुर से 10:32 बजे, बख्शी का तालाब से 10:49 बजे, इटौंजा से 11:02 बजे, अटरिया से 11:13 बजे, मनवा से 11:21 बजे, सिधौली से 11:30 बजे, सुरैचा हाल्ट से 11:40 बजे, कमलापुर से 11:46 बजे, बरई जमालपुर से 11:57 बजे , खैराबाद से 12:08 बजे होकर सीतापुर दोपहर 12:35 बजे पहुंचेगी.

- Advertisement -

सीतापुर से वापसी के लिए ट्रेन नंबर 05489 वहां से दोपहर तीन बजे चलेगी.यह ट्रेन खैराबाद दोपहर 3:08 बजे, बरई जलालपुर 3:19 बजे, कमलापुर 3:29 बजे, सुरैचा हाल्ट 3:37 बजे, सिधौली 3:45 बजे, मनवा 3:56 बजे, अटरिया शाम 4:02 बजे पहुंचेगी। जबकि यह ट्रेन इटौंजा 4:15 बजे, बख्शी का तालाब 4:26 बजे, मोहिबुल्लापुर 4:36 बजे, डालीगंज 4:55 बजे, लखनऊ सिटी 5:05 बजे, ऐशबाग 5:15 बजे होकर लखनऊ जंक्शन शाम 5:45 बजे पहुंच जाएगी.

आम लोगों को रेलवे टिकट उपलब्ध कराने के लिए काउंटर भी खोले जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी भी तरह का परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने का फैसला यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए किया है. अब लखनऊ से छोटे स्टेशन पर जाने वाले लोग आराम से यात्रा कर पाएंगे और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दिवाली चार्ट में लगातार बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है.

Latest Posts

Don't Miss