उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आज से लखनऊ का पिन अड्डे से 262 नॉनस्टॉप बसों का संचालन करेगा. सबसे ज्यादा बस से गोरखपुर रोड पर लगभग 54 बसें चलेगी. दिल्ली रोड पर 51 बसों को चलाया जाएगा.इन बसों में जनरल और एसी दोनों बसे शामिल है.जनरल और ऐसी दोनों बसों के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और साथ ही साथ काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक करा पाएंगे.
इन बसों को चलाने से गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी से लोगों को सफर करने मे आसानी होगा.ये बसे इन जगहों पर लखनऊ से चलायी जाएगी और वापस भी यही आएंगी. इन बसों को एक 11 नवंबर तक नॉनस्टॉप चलाया जाएगा.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने कहा कि इन बसों का लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग, कमता और चारबाग अड्डे से हर एक घंटे पर चलाया जायेगा. यह सभी बसें धनतेरस के दिन यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक ले जाएगी. इन बसों का बुकिंग ऑनलाइन होगा या फिर बस अड्डे पर जाकर होगा.
कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी-
परिवहन निगम में इन सभी बसों के संचालन के लिए कर्मियों के स्पेशल ड्यूटी पर लगाया है.यह कर्मचारी यात्रियों को शहर की बसों तक ले जाएंगे. इन बसों के चलने से यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधा में मिलने लगेगी. कमर्शियल ड्यूटी पर लगे लोगों विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह यात्रियों को बसों के बारे में सही जानकारी दे पाएंगे और साथ ही साथ जो यात्री बस तक पहुंचने में असमर्थ होंगे उन्हें बसों तक ले जाना उनकी जिम्मेदारी होगी.
यात्रियों को कितनी बसों की सुविधा-
रूट संख्या
गोरखपुर 54
दिल्ली 51
बहराइच 24
बलरामपुर-गोंडा 32
कानपुर 17
आजमगढ़ 37
देहरादून 15
हरिद्वार 12
वाराणसी 10
कुल 262