उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आने वाले 5 सालों में उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे बनकर तैयार हो जाएंगे। प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से प्रदेश के विकास को पंख लग गए हैं और लगातार उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछाया जा रहा है।

जनवरी के महीने में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा उत्तर प्रदेश में 7 ग्रीन फील्ड पैसे बनाने का घोषणा किया गया था और अब विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है जिसके बाद से इन एक्सप्रेसवे को बनाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नितिन गडकरी ने दी सौगाट लखनऊ-

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लखनऊ कानपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की गई थी। प्रदेश में होने वाले चुनाव के कारण इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का कार्य ठप पड़ गया था लेकिन अब चुनाव खत्म हो गया है जिसके बाद अब यह एक्सप्रेस वे से बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे को बनाने का कार्य जोरों शोरों से शुरू कर दिया गया है। दिसंबर के महीने इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इसके साथ कई फ्लाईओवर बनने से मटियारी, मुंशी पुलिया और एसजीपीजीआई समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। उत्तर प्रदेश में कई तरह के निर्माण कार्य अगले 5 सालों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे के बनने के बाद महज 30 मिनट में कानपुर से लखनऊ की दूरी तय की जा सकेगी