त्योहारी सीजन के साथ ट्रेनों में सीट की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. नवरात्रि चल रहा है और इस महीने में लोग अपने घरों को जाना चाहते हैं लेकिन कंफर्म सीट नहीं मिलने के कारण लोगों को यात्रा करने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अक्टूबर और नवंबर दोनों महीने में उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई. कई ट्रेनों में तो नो रूम तक हो गया है. वेटिंग की समस्या के कारण यात्रियों को अब सफर करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.लेकिन इसी बीच रेलवे ने यात्रियों के सफर को आसान करने के लिए आज से कई जोड़ी ट्रेनों को लखनऊ से दिल्ली चलाने का फैसला लिया है. दशहरा दीपावली पर लखनऊ दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अब रेलवे आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक त्योहार स्पेशल के साथ साथ कई और भी ट्रेनें चलाने जा रहा है। इन तीनों में से कई ट्रेनों का संचालन तो आज सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 01676 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक ट्रेन 11 अक्टूबर से लेकर 17 नवंबर तक सोमवार और बुधवार को चलाई जाएगी.
- ट्रेन नंबर 01670 नई दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक 11 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक हर सोमवार और बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी .
- ट्रेन नंबर 01662 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा द्विसाप्ताहिक 11 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक हर सोमवार और बुधवार को चलाई जाएगी.
आपको बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन त्योहारों बढ़ते वेटिंग की समस्या को लेकर शुरू किया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों के संचालन के बाद लखनऊ से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर में आसानी होगी.