Latest Posts

लाल,हरा, बैगनी और सफेद रंग के इशारे पर चलेगी कानपुर मेट्रो,जानिए कब तक शुरू होगा कानपुर मेट्रो

कानपुर मेट्रो की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. आईआईटी से मोतीलाल के बीच लाल बैंगनी और हरे रंग के इशारे पर चलेगी. आपको बता दें कि एलिवेटेड ट्रैक के सिंगलिंग का काम पूरा हो चुका है.नौ किलोमीटर में 29 सिग्नल लगाए जाने थे जिसमें 27 लग गए, दो लगाए जा रहे हैं.

जो सिन्गल अभी तक लगाया गया है उसने लाल रंग ट्रेन रुकने का संकेत देगा, बैगनी रंग ट्रेन जिस गति से चल रही है उसी गति से आगे बढ़ने का संकेत देगा. बैगनी रंग का संकेत तब मिलता है जब ट्रेन से कुछ ही दूरी पर ट्रैक पर दूसरी ट्रेन भी खड़ी हो. हरा रंग संकेत देगा कि सिग्नल पूरी तरह से किलियर है और ट्रेन तेज रफ्तार से आगे बढ़ सकती है. सफ़ेद रंग का ट्रक से कोई लेना देना नहीं होता है.

- Advertisement -

होरिजेटल लाइट जलने का मतलब होता है ट्रेन को रुकने का संकेत देना. जब दो लाइट 45 डिग्री के कोण पर चलती है तो इसका मतलब होता है कि ट्रेन को चलने का संकेत दिया जा रहा है.

कानपुर मेट्रो के लिए भी सिग्नल सिस्टम की टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है. जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जाने का कोशिश किया जा रहा है. आपको बता दें कि नवंबर में कानपुर मेट्रो का ट्रायल किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. पर मेट्रो के शुरुआत होने के बाद से वहां के लोगों को कई सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी.

Latest Posts

Don't Miss